वंदना
प्रातः वंदन* 🙏🏽
*जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है*
*जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है*
*दर्द तकलीफे सबके एक से है*
*मगर हौंसले सबके अलग अलग है*
*कोई हताश हो के बिखर जाता है*
*तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है*
*आपकी सफलता मे "वो" शामिल होते हैं*
*जिन्हें आप चाहते हैं लेकिन*
*आपके संघर्ष मे "वो" शामिल होते हैं*
*जो आपको चाहते है*
*यदि भगवान आपकी प्रार्थना सुनते हैं*
*तो वो आपकी श्रद्धा बढ़ा रहे हैं*
*यदि वह विलंब करते हैं*
*तो आपके धैर्य को बढ़ा रहे हैं*
*और यदि नहीं सुनते हैं*
*तो उन्हें पता है कि*
*आप स्वयं ही उस समस्या का*
*हल निकालने में सक्षम हैं*
*सुप्रभात*
Comments
Post a Comment