पानी में बैक्टीरिया और विषैले तत्व है या नहीं? खुद से जाने !

पानी में बैक्टीरिया और विषैले तत्व !

पानी में कई प्रकार के जीवाणु, वायरस और विषैले तत्व पाए जा सकते हैं.  यह जीवाणु वायरस और विषैले तत्व मनुष्य में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न करते हैं. ऐसी स्थिति में हम जो पानी पीते हैं और उपयोग में लाते हैं उस पानी का शुद्ध होना अत्यंत जरुरी है !

        

            इंसान का शरीर 60% पानी से बना हुआ है, पीने, नहाने और घर को साफ रखने के लिए शुद्ध पानी की आवश्यकता पड़ती है अगर हम पता लगे पानी में बैक्टीरिया मौजूद है या नहीं तो हम कई बीमारियों से बच सकते हैं,  सामान्य व्यक्ति भी घर बैठे  पानी में बैक्टीरिया का पता लगा सकता है! सबसे आसान उपाय बाजार से  होम वाटर टेस्टिंग किट खरीद कर उसे पानी को चेक करना है, कई छोटी-छोटी पानी की शुद्धता की जांच करने की किट उपलब्ध है! बाजार में दो प्रकार की होम वॉटर टेस्ट किट उपलब्ध है इनमें से एक केवल बैक्टीरिया का पता लगाती है जबकि दूसरी बैक्टीरिया और विषैले तत्व दोनों का !

          

            होम वॉटर टेस्टिंग किट पानी में डुबाया जाता है डुबाने पर स्ट्रिप्स  के रंगों में परिवर्तन आ जाता है, बैक्टीरिया और विषैले तत्व आदि के अलग-अलग मार्क होते हैं, साथ में एक चार्ट दिया जाता है जिसके साथ आप इस स्ट्रिप को मिलाकर यह पता कर सकते हैं कि पानी में बैक्टीरिया और विषैले तत्व है या नहीं.

Comments

Popular posts from this blog