जल जीवन है तो जाने कैसे है ? तापमान नियंत्रण रक्त संचार, मल-मूत्र निष्कासन, पाचन, चयापचय, अवशोषण, शरीर नियंत्रण आदि में सहायक है। जल की प्राप्ति प्रोटीन, कार्बोज, वसा हरी सब्जियाँ, रस, फल व अन्य पेय पदार्थों ! अपच, उल्टी, दस्त, मूर्छा, प्यास व अन्य रोग जल की कमी से प्रकट हो सकते हैं। बाजारू डिब्बा बंद पानी की प्लास्टिक बोतलों या नवीन तकनीक के साथ बने आर. ओ., वाटरप्यूरीफाई आदि मशीनरी के इस्तेमाल के बजाए पुराने परम्परागत बर्तनों का अधिकतम उपयोग अति उत्तम है। प्रकृति के इस अमूल्य उपहार को धारण किए बिना स्वस्थ जीवन के लिए सोचा भी नहीं जा सकता है। परम्परागत मिट्टी के बर्तन भी पूर्णतः उपयुक्त है। प्राचीन काल से सोने, चांदी, कांसे, तांबे, पीतल व लोहा के बर्तनों में भोजन की उपयोगिता का उल्लेख मिलता रहा है। इनमें भोज्य पदार्थों को जहरीला बनाने वाले विषाणुओं को मारने क...
RO service kankar bagh patna bihar, 7day service your home service, kent RO service, aquafresh RO service, green aqua service, fedula RO service, RCM service, nasaka service, 7050677814.
Water TDs पानी का TDS कितना होना चाहिए। पीने योग्य ? पहले हम TDS किसे कहते है ? TDS आम बोलचाल भाषा में हम सभी बोलते हैं टीडीएस का फूल अंग्रेजी नाम Total Dissolved Solids हैं जिसका हिंदी अनुवाद संपूर्ण ठोस पदार्थ पानी के अंदर कितना है पानी के अंदर ठोस पदार्थ घुला हुआ होता है जिसे हम खुली आंखों से नहीं देख पाते हैं हार्डनेस का पता लगाने के लिए पानी को टीडीएस मीटर सेे मापना पड़ेगा या पीकर महसूस किया जा सकता है पानी में घुलनशील पदार्थ विभिन्न प्रकार के होते हैं कैल्शियम, मैग्नेशियम, पोटैशियम, सोडियम, क्लोराइड और सल्फेट्स आदि पाए जाते हैं और कुछ मात्रा में कार्बनिक पदार्थ भी होते हैं। क्या ए ठोस पदार्थ पीने योग्य नहीं है इससे नुकसान या फायदा है या नहीं ? पानी में घुले हुए ठोस पदार्थ शरीर के लिए आवश्यक है इससे शरीर में एंटीबॉडी पनपता है और शरीर मजबूत होता है हड्डी भी मजबूत होता है जिससे हम अपने जिंदगी सुख मैं बिता पाते हैं पानी में ठोस पदार्थ के रहना आवश्यक है पर ठोस पदार्थ आवश...
Comments
Post a Comment