NGT के आदेश के बाद RO व्यवसाय पर मंदी का छाया.
NGT के आदेश के बाद RO व्यवसाय पर मंदी का छाया या यह कह लीजिये की मार्केट में अफवाह फैल सकती है कि RO का पानी पीने से स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचेगा परंतु इस अफवाह को समाप्त करने की जिम्मेदारी भी RO का व्यवसाय करने वालो की है । उपभोक्ता को समझाये की यदि tds 75 से 150 ppm के बीच हो और ph 8 से 8.5 के बीच हो तो वह पानी दुनिया का सबसे बेहतरीन और स्वास्थ्य वर्धक होता है।हममे से कितनो को पानी का ph की जाँच करने नही आता तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि पहले अपने आप को तैयार करें और उपभोक्ता को अच्छे से समझाएं क्योकि पानी की गुणवत्ता इतनी ख़राब है कि RO फ़िल्टर के बिना काम नही चलने वाला है। अतः जहाँ भी RO फ़िल्टर लगा हो या लगने वाला हो वहाँ दो बातों का ध्यान अवश्य रखें (1) पानी की गुणवत्ता (2) पानी की अनावश्यक बर्बादी रोकने के लिए उपभोक्ता को प्रेरित करना । यदि हम मिल कर ये दोनों बातो का ध्यान दे तो RO के बारे फैलाई गई सारी भ्रांतिया दूर हो जाएंगी। क्योकि RO से बेहतर कोई भी जल शोधक यन्त्र नही।
Comments
Post a Comment